विस चुनाव के पहले समाधि स्थल पर लगेगी पूर्व विधायक की प्रतिमा

पूर्व विधायक की पुण्यतिथि को लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:43 PM

चकाई. भाजपा के पूर्व विधायक स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव की आगामी 21 जनवरी को होने वाली 10वीं पुण्यतिथि को सफल बनाने को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक सावित्री देवी के नेतृत्व में बैठक हुई. फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित सर्वदलीय नेताओं की बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता अंगराज राय ने की. बैठक में भाजपा नेता धर्मवीर आनंद, संतु यादव एवं शालिग्राम पांडेय ने अब तक पूर्व विधायक के आदमकद प्रतिमा नहीं लगने का मामला जोरदार तरीके से उठाया और अप्रैल माह के अंत तक पूर्व विधायक की आदमकद प्रतिमा उनके समाधि स्थल पर लगाने की मांग की. राजद नेता विजय शंकर यादव और पीपीवाई कॉलेज के प्राचार्य डा रवि शंकर यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व फाल्गुनी यादव की आदमकद प्रतिमा लगायी जाएगी. इसके लिए एक समिति का गठन किया गया और जयपुर से प्रतिमा मंगाकर लगाने का दायित्व सौंपा गया.

21 को सुबह रामायण पाठ के साथ पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ

पूर्व विधायक सावित्री देवी ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह रामायण पाठ के साथ पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ होगा. 10:00 बजे से श्रद्धांजलि समारोह एवं बाद में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. समारोह को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में आमंत्रण पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. पूर्व विधायक ने बताया कि पुण्यतिथि समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव, देवघर विधायक सुरेश पासवान, जरमुंडी के पूर्व विधायक बादल पत्रलेख, झारखंड के पूर्व मंत्री भाजपा नेता राज पलिवार, भाजपा नेता प्रकाश भगत, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, झारखंड के संवेदक निरंजन राय सहित विभिन्न दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.

मौके पर थे मौजूद

बैठक में प्रो नारायण राम, जेठू मरांडी, प्रो चंद्रशेखर पंडित, प्रो महेंद्र राय, जनार्दन यादव, सुरेंद्र राय, प्रदीप राम, ललन पासवान, लक्ष्मण पंडित, उपेंद्र शर्मा, मलिक यादव, भुनेश्वर दास, प्रवीण चंद्र, शिव शंकर चौधरी, राजेंद्र यादव, मनोज राय, रामानंद राय, अनिल यादव, शिवनारायण यादव, पूर्व मुखिया कालेश्वर यादव, वरुण यादव, पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में पूर्व विधायक के समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version