शटर का ताला तोड़कर ग्रामीण बैंक में चोरी
चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित बामदह ग्रामीण बैंक में सोमवार की रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 50 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह चोरी होने की जानकारी मिली. चोरों ने बैंक से चार मॉनीटर, एक सीपीओ, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान चुरा लिये. शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी जांच की.
चकाई : चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित बामदह ग्रामीण बैंक में सोमवार की रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 50 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह चोरी होने की जानकारी मिली. चोरों ने बैंक से चार मॉनीटर, एक सीपीओ, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान चुरा लिये. शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी जांच की.
मधेपुरा दो बच्चियों को बस ने रौंदा, एक की मौत
मधेपुरा : जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित पेट्रोल पंप पर दो बच्चियों बस ने रौंद दिया. इसमें एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और दूसरी बच्ची जख्मी हो गयी. मृत छह वर्षीया बच्ची की पहचान रोशन कुमारी के नाम से की गयी. दोनों बच्ची पुरानी मस्जिद वार्ड नंबर पांच के निवासी जुबेर की पुत्री है. परिजन रफीक ने बताया कि रोशन के पिता जुबेर मजदूर हैं. रोशन छह बहने थी दो-तीन दिन पहले रौशन को एक भाई हुआ था. इस कारण रोशन की मां सदर अस्पताल में भर्ती थी. रोशन एवं उसकी बहन मां से मिल कर आ रही थी.
नाश्ता नहीं मिलने पर प्रवासी मजदूर का हंगामा
अमदाबाद : अमदाबाद प्रखंड के कोरेंटिन सेंटर मध्य विद्यालय जनता, गोपालपुर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने स्वच्छ पानी नहीं मिलने एवं नाश्ता में मुढ़ी दिये जाने पर सड़क जाम की. उधर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाल बथानी में प्रवासी मजदूरों के बीच किट वितरण नहीं किये जाने पर स्वास्थ्य कर्मी को बंधक बना लिया. सड़क जाम कर हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था. मध्य विद्यालय जनता गोपालपुर में रह रहे प्रवासियों ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छ पीने का पानी नहीं मिल रहा है.