झाझा. प्रखंड क्षेत्र के रजलाकला पंचायत के औरैया गांव में जमीन विवाद में सौतेले भाई ने घर में घुसकर भाई की हत्या कर दी. मृतक 72 वर्षीय काशी यादव की पुत्री प्रमिला देवी ने थाने में आवेदन देते हुए अपने सौतेले चाचा व अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि सौतेला चाचा मनोज कुमार व उनके अन्य परिजन जमीन विवाद को लेकर मेरे पिताजी से लगातार लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. पिताजी का कहना था कि जो तुम्हारे हिस्सा का था तुम्हें दे दिया गया है और इस स्थिति में लड़ाई-झगड़ा करना उचित नहीं है. लेकिन चाचा मनोज यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य नहीं मान रहे थे. इसी क्रम में शनिवार की रात चाचा मनोज यादव अपने दोनों पुत्र बिट्टू यादव, छोटू यादव व अन्य लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुस गये और मेरे पिताजी के साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान चाचा मनोज यादव ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे पिताजी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद सभी लोग फरार हो गये. हमलोग आनन-फानन में उन्हें ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पुत्री प्रमिला देवी ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है