पलसा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद पथराव

मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:57 PM

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत पलसा खुर्द गांव में बुधवार को दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के बीच पथराव के बाद पूरा गांव युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पलसा खुर्द गांव निवासी अरविंद चौधरी की पत्नी दौलती देवी और मो फरहान के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इसी बात को लेकर उनके बीच जमकर मारपीट हो गयी. बताया जाता है कि अरविंद चौधरी की पत्नी दौलती देवी ताड़ के पेड़ से पत्ते उतार कर उसे जलावन बनाने के लिए अपने माथे पर लेकर घर जा रही थी. इसी दौरान मो लइक का पुत्र मो फरहान, जो मानसिक रूप से कमजोर है वह सामने से गुजर रहा था. उसने दौलती देवी के सिर पर रखे ताड़ के पत्ते को खींच लिया. इसी बात को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी वहां जुट गये तथा दोनों तरफ से पथराव होने लगा. पथराव के बाद गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गयी. हालांकि गनीमत यह रही कि पथराव की इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. बताया जाता है कि पहले दोनों पक्षों में नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के दरिमा गांव में भी झगड़ा हुआ था और वहां स्थानीय लोगों की मदद से झगड़े को शांत करा दिया गया था. बाद में दोनों पक्ष के लोग आपस में फिर से भिड़ गये तथा मारपीट और पथराव की वारदात हुई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चंद्रदीप थाना व कौवाकोल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस कौवाकोल थाना क्षेत्र के दरिमा और चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पलसा खुर्द गांव के सीमावर्ती इलाके में कैंप कर रही है तथा विधि-व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version