26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की बर्बादी रोकें, आंगन में एक पौधा जरूर लगाएं

साइकिल यात्रा एक विचार की 434वीं यात्रा पहुंची शाहपुर, पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

जमुई. पर्यावरण प्रेमी संस्था साइकिल यात्रा एक विचार मंच की लगातार जारी 434वीं रविवारीय यात्रा नगर परिषद क्षेत्र के शाहपुर पहुंची, जहां दो दर्जन से अधिक फल व छाया देने पौधाें का रोपण कर लोगों को हरियाली का संदेश दिया गया. मौके पर मंच के सदस्यों ने बताया कि प्रकृति के द्वारा मानव जीवन वृद्धि के लिए जल के रूप में एक अनमोल उपहार दिया गया है. जल की वजह से ही धरती पर जीवन संभव है. हालांकि बढ़ते तापमान के कारण भविष्य में भारी जल संकट उत्पन्न होने वाला है. पर्यावरण के साथ-साथ जल संकट पर जमुई के युवाओं द्वारा जो मुहिम चलायी जा रही है, वो एक मिसाल के रूप उभर रही है. मंच के सदस्यों ने लोगों से बेवजह पानी की बर्बादी रोकने व घर के आंगन में एक पौधा लगाने की अपील की. सदस्यों ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पानी की कमी की सभी समस्याओं के बारे में हमें अपने आपको जागरूक रखना चाहिये. इसके साथ ही जल संरक्षण को लेकर संकल्प लें. हम सभी का छोटा प्रयास एक बड़ा परिणाम दे सकता है जैसे बूंद-बूंद करके तालाब, नदी और सागर बन सकता है. जल संरक्षण के लिए हमें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत नहीं है, हमें केवल अपने प्रतिदिन की गतिविधियों में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की जरूरत है. जैसे हर इस्तेमाल के बाद नल को ठीक से बंद करें, फव्वारे या पाइप के बजाय धोने या नहाने के लिए बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें. लाखों लोगों का एक छोटा सा प्रयास जल संरक्षण अभियान की ओर एक बड़ा सकारात्मक परिणाम दे सकता है. मंच के सदस्यों ने बच्चों को घर के आंगन में रोपे गये पौधे को बचाने के लिए शपथ दिलायी. बताया गया कि पौधे भी हमारे लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने हमारे अभिभावक होते हैं. अभिभावक हमारे भविष्य और सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं, उसी प्रकार पौधा भी हमारे भविष्य व स्वास्थ्य को सदा सुरक्षित रखते हैं. मौके पर मंच के हरेराम कुमार, अजीत कुमार, शेषनाथ राय, राजीव कुमार, अमरेश कुमार सहित अनीश, राधिका, मनीष, आंनद, प्रिंस राज, विशाल कुमार, मोहित, अमित आंनद, आशा देवी, सुधीर कुमार, संजीत कुमार, गोपाल कुमार, विशाल कुमार ,रवि कुमार सहित अन्य ग्रामीण और बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें