अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

फ्लैग मार्च में पुलिस ने चेताया, कहा- मुहर्रम के दौरान प्रशासनिक निर्देशों का करें पालन

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:47 PM

जमुई. मुहर्रम के दौरान जिला पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंगलवार शाम जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल हुए. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम परिसर से फ्लैग मार्च शुरू हआ, जो शहर के कचहरी चौक, महाराजगंज होते हुए पुरानी बाजार, थाना चौक सहित शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने असामाजिक तत्वों को चेताते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि मुहर्रम के दौरान जिन भी लोगों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी गयी है. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही यदि किसी जुलूस समिति के द्वारा डीजे बजाया जाता है तो उसे जब्त कर डीजे संचालक एवं झांकी समिति पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले किसी भी प्रकार के फोटो, वीडियो या रील्स अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट करता है या शेयर भी करता है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. विवादास्पद स्थल के नजदीक धार्मिक उन्माद फैलाने वाली टिप्पणी, नारे एवं हुड़दंग करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि जमुई पुलिस के द्वारा भी सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. ऐसे में अगर आपको भी किसी प्रकार की कोई अफवाह से संबंधित पोस्ट मिलती है तो उसे शेयर करने से बचे तथा इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान कई चीजों को करने की मनाही है. जुलूस में किसी प्रकार के हथियार का प्रयोग या उसका प्रदर्शन करना वर्जित है. जिस रूट के लिए जुलूस को लाइसेंस दिया गया है, उसी रूट से जुलूस निकाला जा सकता है. जुलूस के दौरान धार्मिक उन्माद या आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करना वर्जित है. जुलूस के दौरान किसी सरकारी या निजी संपत्ति की तोड़फोड़ कर उसे क्षति पहुंचाने वाले पर भी कार्रवाई होगी. एसडीपीओ ने कहा कि जिले में मुहर्रम का त्योहार शांति व्यवस्था के साथ मनाया जाये. इसे लेकर कई तरह के प्रयास किये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने कहा कि जिलेभर में मुहर्रम को लेकर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कई जगहों को चिन्हित कर उन इलाकों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है, साथ ही उन इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अगर किसी के द्वारा भी मुहर्रम त्योहार के दौरान उन्माद फैलाने का प्रयास किया जाएगा, तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा. फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version