11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

स्व राजेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में हुआ आयोजन

गिद्धौर. बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट की ओर से स्व राजेश्वरी प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसमें इस वर्ष के मैट्रिक व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण ग्रामीण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगरा में आयोजित समारोह में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को उनकी उत्कृष्टता के आधार पर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान इंटरमीडिएट और मैट्रिक में शीर्ष तीन स्थानों पर आने वाले छात्रों को बतौर प्रोत्साहन राशि पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये की सहायता धनराशि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ लखन लाल पांडेय ने की. मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत कर रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व शिक्षित होकर जीवन में बदलाव लाने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालक करने के दौरान बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के संयोजक सह शिक्षक चुनचुन कुमार ने भी संबोधित कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर प्रोफेसर लखन लाल पांडेय, समाजसेवी सह अधिवक्ता इंद्रदेव यादव शिवनंदन कुमार, विकास कुमार, शिक्षाविद उदय सिन्हा, शंकर सिंह, विपिन सिंह, पवन सिंह, सुमित सिंह, अजय सिंह, सुधीर सिंह, दादू सिंह, शिक्षक अजय पांडेय, शंकर कुमार, कुंदन कुमार, शशिभूषण सिंह सहित दर्जनों छात्र छात्रा एवं उनके अभिभावक गण कार्यक्रम में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें