Loading election data...

स्टार्ट-अप को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक

सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित अमरथ स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम तथा क्वीज आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:49 PM
an image

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित अमरथ स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम तथा क्यूज आयोजित किया गया. मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगार संबंधित योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कार्यक्रम में स्टार्ट-अप सेल के नोडल पदाधिकारी प्रो राहुल कुमार रंजन ने बताया कि रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि आज के समय की यही मांग है. इसके उपरांत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर स्टार्ट-अप सेल समन्वयक मिथुल कुमार सिंह, प्रो लव कुमार, प्रो चंद्रशेखर कुमार, प्रो अभिषेक, प्रो श्रीतोष सहित पीयूष कुमार, तुषार देव एवं श्वेता रानी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version