खैरा. आदर्श मध्य विद्यालय खैरा परिसर स्थित कस्तूरबा बालिका छात्रावास में शुक्रवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य एवं आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया. इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रास बिहारी तिवारी ने सभी छात्राओं को आयरन फॉलिक एसिड की कमी से होने वाले रोग के बारे में बताया गया. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अगर किसी के शरीर में आयरन की कमी है तब भविष्य में गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के दौरान एवं मातृत्व काल में भी उन्हें कई तरह की दिक्कत सामने आ सकती है. उन्होंने ने बताया कि सभी स्कूलों में आयरन फॉलिक एसिड की दवा मुफ्त में बांटी जाती है. अगर उसके बावजूद भी किसी के शरीर में आयरन की कमी होती है तब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी आयरन फॉलिक एसिड की दवा प्राप्त कर सकती है. इस दौरान सभी छात्राओं के हीमोग्लोबिन एवं आयरन की जांच की गई. मौके पर बीएमडब्ल्यू अजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है