छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:42 PM

गिद्धौर. प्रखंड के विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय एवं परिजनों सहित प्रखंड का का नाम रोशन किया है, बताते चलें कि सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम के घोषित होने के बाद विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र आतिफ रजा ने 95.10 प्रतिशत, पल्लवी कुमारी 90 प्रतिशत, मो अमन 89 प्रतिशत, प्रिंस कुमार 87 प्रतिशत, लकी व अमन 85 प्रतिशत एवं 12वीं की छात्रा पल्लवी कुमारी ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिजनों का नाम रोशन किया है. विद्यालय के इन छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर विनोबा भावे पब्लिक स्कूल प्रबंधन सहित ग्रामीण क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है, इधर सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के निदेशक विश्वास कुमार ने छात्रों को बधाई दी है व शिक्षा के क्षेत्र में उनके उज्वल भविष्य की कामना की है. विद्यालय निदेशक कुमार ने विद्यालय छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस परिणाम का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद एवं छात्रों के कड़ी मेहनत व शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को जाता है, जिन्होंने छात्रों को बेहतर प्रदर्शन का मूल मंत्र दिया व उन्हें प्रेरित किया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय छात्र छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर परिणाम कि चिंता किए बगैर योजनाबद्ध तरीके से नियमित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता से ही यह हो बेहतर परिणाम उन्होंने हासिल किया है, मुझे उम्मीद है आगे भी विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मिसाल कायम करेगा. इस मौके पर शिक्षक जीवन कुमार, शशिकांत शर्मा, बबिता सिंह, कर्नल कुमार, अविनाश सिंह, स्वीटी कुमारी, पिंकी सिंह, अमित सिंह बघेल, पुष्मम कुमारी, संजीव तिवारी आदि स्कूल प्रबंधन के शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनक उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version