प्रशस्ति पत्र व मेडल पाकर छात्र-छात्राओं ने कहा- थैंक्यू प्रभात खबर
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र व मेडल दिये जाने पर झाझा के कई छात्र-छात्राओं ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया
प्रतिनिधि, झाझा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र व मेडल दिये जाने पर झाझा के कई छात्र-छात्राओं ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. कहा कि अब तक हमारे घर में कोई प्रशस्ति पत्र व मेडल नहीं आया था. लेकिन प्रभात खबर अखबार के चलते आज मेरे घर में प्रशस्ति पत्र और मेडल आया है. यह मेरे लिए व मेरे परिवार के लिए अहम व भावुक क्षण है. छात्र दीपक हिमांशु, कुमारी राजनंदनी, मो आदिल चंचल, अजीत कुमार, तुषार कुमार के अलावा सारडॉनिक्स विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम लोग प्रभात खबर अखबार को हमेशा याद करेंगे. आज जो खुशी इस अखबार ने हमलोगों के परिवार को दी है, यह ऐतिहासिक पल है. इससे हमारा हौसला बढ़ा है. अब और कड़ी मेहनत कर परिवार व समाज के लिए कुछ करेंगे. हमलोग कड़ी मेहनत और लगातार परिश्रम के चलते ही आज इस मुकाम पर पहुंचे कि हमें मेडल व प्रशस्ति पत्र मिला है. अब और अधिक मेहनत कर देश की सेवा करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है