100 मीटर दौड़ में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
केंद्रीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ एस एन तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
झाझा. केंद्रीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ एस एन तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाये. प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, स्पून मार्बल रेस, रेडी टू स्कूल रेस, सैक रेस, फ्लैग रेस, 400 मीटर रिले रेस आदि शामिल था. जिसमें सफल छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया. प्राचार्य ने बताया कि हमारे विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2019-20 से ही केवीएस राष्ट्रीय स्तर के कई खेल प्रतिस्पर्धा में अपना परचम लहराया है. इसी वर्ष नवमी कक्षा की छात्रा रोशनी कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाकर कांस्य पदक हासिल किया है .इसके अलावा अन्य कई खिलाड़ियों ने भी परचम लहराया है. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है