11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने दिखायी अपनी खेल प्रतिभा

श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम में हो रही जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

जमुई. खेल विभाग तथा खेल प्राधिकरण के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है. इसके दूसरे दिन बुधवार को ताइक्वांडो, योग, शतरंज, कुश्ती व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हालांकि बुधवार को कबड्डी और खो-खो का भी आयोजन किया जाना था, लेकिन बारिश के कारण इन दोनों खेलों का आयोजन नहीं हो सका. इस दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

योग अंडर-14 बालक वर्ग में आयुष सिंह प्रथम

प्रतियोगिता के दूसरे दिन योग में अंडर-14 बालक वर्ग में आयुष सिंह ने प्रथम, आदित्य कुमार ने द्वितीय तथा छोटू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 बालिका वर्ग में अनुष्का कुमारी ने प्रथम, नंदनी कुमारी ने द्वितीय तथा अंजनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालक वर्ग में हिमांशु शेखर ने प्रथम, धोनी कुमार ने द्वितीय तथा आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी ने प्रथम, चाहत कुमारी ने द्वितीय व शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालक वर्ग में अमित राज ने प्रथम, निखिल कुमार ने द्वितीय तथा प्रशांत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

शतरंज अंडर-17 बालिका वर्ग में निकिता अव्वल

शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में मनीषा हांसदा ने प्रथम, निशू राज ने द्वितीय तथा सान्या परवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 बालक वर्ग में देवराज देव ने प्रथम, सुमंत कुमार ने द्वितीय तथा आयुष राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालक वर्ग में केशव शर्मा ने प्रथम, सुमित राज ने द्वितीय तथा अभिषेक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में निकिता कुमारी ने प्रथम, अमृता कुमारी ने द्वितीय तथा शैल हांसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालक वर्ग में सौरभ सिंह ने प्रथम, आर्यन राज ने द्वितीय तथा प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालिका वर्ग में अनन्या कुमारी ने प्रथम, नव्या कुमारी ने द्वितीय तथा साधना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कुश्ती प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाये दांव-पेच

कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में सतीश कुमार ने प्रथम, अंडर-17 के 75 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. 60 किलोग्राम भार वर्ग में रोहन कुमार, 110 किलो भार वर्ग में रिशु कुमार 45 किलो भार वर्ग में अभिनव कुमार, 65 किलो भार वर्ग में अमित कुमार, 70 किलो भार वर्ग में सनोज कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. अंडर-14 के 35 किलो भार वर्ग में शुभम कुमार, 62 किलो भार वर्ग में ऋतिक कुमार, 48 किलो भार वर्ग में राहुल कुमार, 57 किलो भार वर्ग में प्रियांशु कुमार, 41 किलो भार वर्ग में सत्यम कुमार तथा 38 किलो भार वर्ग में सूरज कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. ताइक्वांडो अंडर-14 बालक वर्ग में अभिषेक कुमार ने 21 किलोग्राम वर्ग भर में पहला स्थान हासिल किया. 21 से 23 किलोग्राम भार वर्ग में कमल कुमार, 23 से 25 किलोग्राम भार वर्ग में राम बालक कुमार, 25 से 27 किलोग्राम भार वर्ग में साजन कुमार प्रिंस ने प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि 25 से 27 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिंस कुमार ने द्वितीय एवं अंकित सौरभ ने तृतीय स्थान हासिल किया. 27 से 29 किलो भार वर्ग में शैलेश कुमार ने प्रथम, महेश कुमार ने द्वितीय तथा निवास कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया. 29 से 32 किलोग्राम भार वर्ग में विकास कुमार ने प्रथम, पीयूष कुमार ने द्वितीय एवं बॉबी ने तृतीय स्थान हासिल किया. 32 से 35 किलो भार वर्ग में दिव्यांशु कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. 35 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन कुमार ने प्रथम, राजकुमार ने द्वितीय तथा कृष्ण कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. 38 से 41 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन कुमार ने प्रथम तथा 41 से ऊपर के सभी भार वर्ग में अरुण कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया.

बैडमिंटन अंडर-14 बालक वर्ग में जतिन विजेता

बैडमिंटन अंडर-14 बालक वर्ग में जतिन कुमार विजेता, केशव कुमार उपविजेता जबकि आलोक राज तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रणव सुहानी ने प्रथम, जागृति कुमारी ने द्वितीय तथा स्थान हासिल किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में नंदिनी राज विजेता जबकि अवंतिका मेहता उपविजेता रही. अंडर-19 बालिका वर्ग में निभा कुमारी विजेता जबकि आराध्या केसरी उपविजेता रही. अंडर-17 बालक वर्ग में पंकज कुमार विजेता जबकि साहिल राज उपविजेता रहे. शतरंज प्रतियोगिता में अनिल सिंह व प्रशांत कुमार, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मो ताल्हा अहमद व अमरदेव तांती के साथ खेल संचालक के रूप में शिव पूजन शर्मा ने अपना सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें