बीपीएससी अभ्यर्थी की मौत से नाराज छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर चल रहे छात्रों के अनशन का प्रभाव अब जमुई जिले में भी देखने को मिलने लगा है.
छात्रों ने सरकार के प्रति जताया विरोध, जमुई में भी उठी री-एग्जाम की मांग
जमुई. पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर चल रहे छात्रों के अनशन का प्रभाव अब जमुई जिले में भी देखने को मिलने लगा है. जमुई से भी बीपीएससी के री-एक्जाम की मांग उठने लगी है. इसे लेकर शनिवार शाम जिला मुख्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाला. बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार की मौत को लेकर छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. गौरतलब है कि पटना के कंकड़बाग के हनुमान नगर में रह रहे एक छात्र सोनू कुमार ने अपने करियर की चिंता में आत्महत्या कर ली थी. सोनू कुमार बीपीएससी की तैयारी कर रहा था, जिसके बाद यह मामला पूरे राज्य में चर्चा में बना हुआ है. जिला मुख्यालय के महाराजगंज, कचहरी चौक इत्यादि इलाकों में कैंडल मार्च निकालकर छात्र-छात्राओं ने विरोध जताया तथा कहा कि सरकार की गलत मंशा के कारण उक्त छात्रा की जान गयी है. उन्होंने बीपीएससी के द्वारा नॉर्मलाइजेशन लागू करने तथा री-एग्जाम की रखी है. कैंडल मार्च कचहरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है