नये आइडिया विकसित करने के लिए छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित

राजकीय अभियंत्रण कॉलेज में स्टार्टअप मेगा इवेंट

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:36 PM

जमुई. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में शनिवार को स्टार्टअप मेगा इवेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल कुमार, राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज जमुई के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह, एसएसयू बिहार उद्योग विभाग के कुणाल प्रकाश, स्मार्ट-वे इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ विभूति विक्रमादित्य, रणवीर सिंह फाउंडर एवं सीइओ कार हब, सुमेश कुमार फाउंडर व सीइओ जागो गांव जागो, मणिलाल छबिराज फाउंडर एवं सीइओ दुकानों का दुकानदार समेत प्राध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने बताया कि मेगा इवेंट का मुख्य उद्देश्य संस्थान में अध्यनरत युवा-युवतियों को रोजगार के लिए उन्मुख बनाना है. इस दौरान बिहार उद्योग विभाग से आये स्टार्टअप एसएसयू कुणाल प्रकाश ने सरकार द्वारा चलायी जा रही रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी. डॉ विभूति विक्रमादित्य ने बताया कि टेक्नोलॉजी की सहायता लेते हुए आप आइडिया से स्टार्टअप बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मौके पर रणवीर सिंह, सुमेश कुमार सिंह, मणिलाल छबिराज ने छात्र-छात्राओं को नये- नये आइडिया विकसित करने को लेकर प्रेरित किया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नये आइडिया के आधार पर क्रमशः ड्रामा, पेंटिंग प्रतियोगिता व क्विज का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया. स्टार्टअप सेल के नोडल पदाधिकारी प्रो राहुल कुमार रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टार्टअप सेल के जिला समन्वयक मिथुन कुमार सिंह, छात्र प्रतिनिधि पीयूष राज, अद्विक सिंह, तुषार देव ने विशेष योगदान दिया. साथ ही मंचन का कार्यभार छात्र प्रतिनिधि श्वेता रानी, आर्य श्री ने किया. छात्रा अंजलि रानी, नेहा कुमारी,मीना कुमारी ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version