अब सोनो में ही इंटर की परीक्षा दे सकेंगी छात्राएं

सोनो प्रखंड की इंटर की छात्राओं का परीक्षा केंद्र अब गृह प्रखंड में ही होगा. पहले इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन सेंटर गृह प्रखंड से बाहर होता था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:13 PM
an image

चकाई. सोनो प्रखंड की इंटर की छात्राओं का परीक्षा केंद्र अब गृह प्रखंड में ही होगा. पहले इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन सेंटर गृह प्रखंड से बाहर होता था. पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सोनो के शिक्षाविद अरुणदेव राय कई बार छात्राओं की समस्या पर आवाज उठाते रहते थे. छात्राओं की परेशानी को देखते हुए मैने मुख्यमंत्री से मिलकर छात्राओं की परेशानी के बारे में अवगत कराया. उसके बाद अब मुख्यमंत्री की पहल पर 2025 का इंटरमीडिएट एग्जाम गृह प्रखंड में ही होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है. पूर्व विधान पार्षद ने बताया कि प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर सोनो, प्लस टू एस एस उच्च विद्यालय सोनो, प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो, प्लस टू उच्च विद्यालय माहेश्वरी सोनो में इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version