मेहनत, जज्बा और अनुशासन से मिलती है सफलता : डॉ सूर्यनंदन

मेहनत, लगन व अनुशासन से ही सफलता मिलती है. उक्त बातें शहर के द्वारिका विवाह भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सूर्यनंदन सिंह ने कही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:44 PM

जमुई. मेहनत, लगन व अनुशासन से ही सफलता मिलती है. उक्त बातें शहर के द्वारिका विवाह भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सूर्यनंदन सिंह ने कही. बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि अभी आपकी जिंदगी रूपी मकान की पहले ईंट लगी है. नींव के बाद उस पर मकान बनना बाकी है. इस सफलता के बाद आपको कठिन परिश्रम की जरूरत है. बगैर परिश्रम के सफलता नहीं मिलती है. अभी आप सफल हैं, तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप आगे भी सफल होंगे. सफलता के लिए आपको और कठिन परिश्रम करने की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आज के युवा सोशल मीडिया पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया के लिए भी अच्छे ग्रुप का चयन करना पड़ेगा. ग्रुप के अलावे जानकारियों के अन्य साधन भी उपलब्ध हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बुरी संगति से भी बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बुरी संगति का बुरा असर होता है, जो आपको असफल बना सकता है. उन्होंने प्रभात खबर के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. सफलता से संतुष्ट नहीं होना चाहिए : डॉ एके सिन्हा जमुई. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि सफलता से कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिये बल्कि आगे और प्रयास करते रहना चाहिये, तब जाकर जिंदगी में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि बड़ी सफलता के लिए बड़ा प्रयास करना चाहिये, कभी भी मेहनत से मुंह नहीं मोड़ना चाहिये. डॉ सिन्हा ने प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित अभिभावकों से कहा कि बच्चों पर कभी दबाव नहीं बनाएं, बल्कि उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें. बच्चों को शिक्षा के साथ संगीत, नृत्य, खेल समेत अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए. इसके लिए छात्र-छात्राओं को लगातार मेहनत करनी होगी. हर काम में अपना सौ प्रतिशत देना होगा, तभी जाकर फायदा होगा. डॉ सिन्हा पुराने दिनों की यादें ताजा कर भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि शिक्षा नहीं होती, तो आज हम इस मंच पर उपस्थित नहीं होते. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिये. बगैर लक्ष्य सफलता नहीं मिलती है. असफलता से भी हार नहीं माननी चाहिये. लगातार प्रयास करते रहने से सफलता जरूर मिलती है. डॉ सिन्हा ने कहा कि असफल होने पर घबराएं नहीं, हो सकता है ईश्वर ने किसी दूसरे और अच्छे जगहों के लिये आपको बनाया है, इसलिए मेहनत करना कभी भी नहीं छोड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version