पतंग व मेहंदी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर पतंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:17 PM

सिकंदरा. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर पतंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया. पतंग में लड़के तो मेहंदी प्रतियोगिता में लड़कियों ने भाग लिया. मेहंदी प्रतियोगिता सुहाग लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुचिता गोस्वामी के नेतृत्व में करवायी गयी. मेहंदी प्रतियोगिता में कोमल कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय व रजिया खातून तीसरे स्थान पर रही. सफल प्रतिभागियों को बीडीओ अमित कुमार व उप प्रमुख नैयर खान ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए सुचिता गोस्वामी को भी सम्मानित किया गया. इसके बाद पतंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मो. सुफियान, मो. तनवीर हसन व मो. आदिल को भी प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रधान लिपिक टुनटुन कुमार, आइटी मैनेजर रामानुज चक्रवर्ती, डाटा ऑपरेटर नेहा कुमारी, लेखपाल सज्जाद अली, लक्ष्मी, कोमल, रितु, अंजलि, निशु, दीपा, मुस्कान, रिंकी, काजल, सोनी, शोभा, सुरुचि, ज्योति, निशा सहित काफी संख्या में लड़कियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version