जमुई. सीबीएसई दसवीं परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को गुरुवार को ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ अनिल सिंह और प्राचार्य डॉ कमल लता द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया. सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षा में ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 95 प्रतिशत आंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया.सभी विद्यार्थी के माता-पिता को भी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कराया गया. अभिभावकों ने कार्यक्रम को सराहा. प्राचार्य डॉ कमल लता ने बताया कि छात्रा शुभंगाना गौरव, राशि कुमारी, मानवी सिंह आकांक्षा राज और अदिति ने 95 प्रतिशत से भी ऊपर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के चेयरपर्सन अनिल सिंह ने कहा कि विद्यालय ने जो संसाधन छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया है, उसके बल पर विद्यार्थियों ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल का ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है. विद्यालय में योग्य शिक्षकों द्वारा नियमित पठान-पाठन कराया जाता है. साथ ही साथ अन्य तरह की एक्टिविटी को भी प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने जो रिजल्ट दिया है वह दिन भी दूर नहीं जब ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल सफलता के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहेगा. आज के कार्यक्रम में सीबीएसई की दसवीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. वहीं ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ कमल लता ने कहा कि यह परिणाम छात्र-छात्राओं की मेहनत के बल पर मिला है. शिक्षक सचिन कुमार, शीश इकबाल, अभिमन्यु पांडेय,आशुतोष कुमार, दयासागर, मिसाल सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका अदा की. मौके पर छात्र-छात्रा उनके अभिवावक सहित सभी विद्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है