बाबा झुमराज मंदिर के ऊपर 81 फीट ऊंचे गुंबद बनवाने का सुझाव

बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज के नव निर्मित मंदिर के ऊपर 81 फीट ऊंचे गुंबद का निर्माण करवाने को लेकर सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा मंदिर समिति को सुझाव दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:39 PM

-लगभग दो करोड़ की लागत का अनुमान, डिजाइन के लिए एक्सपर्ट से किया जा रहा है संपर्क सोनो. बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज के नव निर्मित मंदिर के ऊपर 81 फीट ऊंचे गुंबद का निर्माण करवाने को लेकर सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा मंदिर समिति को सुझाव दिया गया है. इस कार्य में लगभग दो करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान किया गया है. मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष लालू वर्णवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बाबा झुमराज के नव निर्मित मंदिर के फर्श पर मार्बल लगाने का कार्य समिति सदस्यों की देख रेख में तेजी से चल रहा है. मंदिर को भव्यता प्रदान करने के अन्य कार्य भी किए जा रहे है. स्थानीय विधायक सह विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह जब निर्माण कार्य को देखने यहां आए तब उन्होंने मंदिर के ऊपर एक बड़ा और भव्य गुंबद निर्माण का सुझाव दिया जिसे सबों ने स्वीकार करते हुए कहा कि गुंबद बनने से मंदिर को और भी भव्यता मिलेगी. लगभग 81 फीट ऊंचे गुंबद निर्माण में लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान किया गया. मौके पर मंत्री सुमित सिंह व उनके सहयोगियों ने मिलकर 5 लाख 51 हजार रुपए की सहयोग राशि दिया. गुंबद के डिजाइन को लेकर एक्सपर्ट से सहयोग लिया जायेगा. कोषाध्यक्ष लालू वर्णवाल और सचिव राकेश सिंह ने बताया कि मंदिर कोष में कम राशि होने के बावजूद कार्तिक माह में फर्श पर मार्बल लगवाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. मंदिर को भव्यता देने हेतु सभी के साथ मिलकर सार्थक प्रयास करता रहूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version