राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सुक्खु ने जीता स्वर्ण
प्रखंड क्षेत्र के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपलामारण गांव निवासी स्व जुगल मुर्मू व संगीता हांसदा का पुत्र सुक्खु मुर्मू पूर्णिया में हुए राज्यस्तरीय तीरंदाजी खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपलामारण गांव निवासी स्व जुगल मुर्मू व संगीता हांसदा का पुत्र सुक्खु मुर्मू पूर्णिया में हुए राज्यस्तरीय तीरंदाजी खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. इसकी सफलता पर सिमुलतला व झाझावासियों ने उनके सफलता पर उसे बधाई दी है. इसे लेकर वनवासी कल्याण आश्रम जिला संगठन सचिव शिवलाल हांसदा ने बताया कि राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में झाझा से आधा दर्जन तीरंदाजी खिलाड़ी उक्त खेल में शामिल हुए. इसमें सुक्खु मुर्मू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. शिवलाल ने बताया कि बचपन से ही वह खेल में अव्वल रहा है. वहीं सुक्खु ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने के कारण खेल का कोई साधन नहीं था. तीर-धनुष हमलोगों का पारंपरिक शास्त्र है. उसी को हमलोगों ने बचपन से अभ्यास किया. इस कारण आज मुझे सफलता मिली है. सुक्खु मुर्मु की सफलता पर वनवासी कल्याण आश्रम के कालिका प्रसाद, सत्यनारायण वर्मा, जितेंद्र आर्य, केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, सीताराम पोद्दार, विभीषण सिंह, , गौतम सिंह समेत कई लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है