झाझा. गर्मी में रेलवे यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करने का प्रयास करता है. रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए सियालदह और वड़ोदरा के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि सियालदह-वडोदरा स्पेशल आगामी 23 अप्रैल और 25 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को सियालदह से सुबह 07:40 बजे रवाना होगी. अगले दिन रात्रि के 08:00 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी. वड़ोदरा-सियालदह स्पेशल 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को 11:00 बजे वड़ोदरा से रवाना होगी. अगले दिन रात्रि के 09:25 बजे सियालदह पहुंचेगी. उक्त स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
सियालदह व वड़ोदरा के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement