झाझा. प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत भाग एक की पंसस सुनीता देवी निर्विरोध उपप्रमुख निर्वाचित हुई. एसडीओ सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी अभय तिवारी ने उप प्रमुख के चुनाव को लेकर सारी प्रक्रिया की. इस दौरान कुल 26 सदस्यों में 23 उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में उप प्रमुख पद को लेकर पंसस सुनीता देवी के नाम पर सहमति दी. इसके बाद सुनीता देवी के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व उप प्रमुख सह बाराजोर पंचायत समिति सदस्य सद्दाम अंसारी, वंदना कुमारी व चिंता देवी मौके से अनुपस्थित रहे. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अनिल रमन, बीडीओ रविजी, प्रमुख बदमियां देवी आदि उपस्थित थे.
प्रखंड का करेंगे मिलकर विकास: प्रमुख
झाझा. अब पूरे क्षेत्र के पंसस एक साथ मिलकर प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे. भेदभाव भूलकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का और अधिक विकास होगा. उक्त बातें शनिवार को प्रखंड कार्यालय के बाहरी परिसर में उपप्रमुख पद पर महापुर पंचायत भाग एक के पंसस सुनीता देवी के निर्विरोध चुने जाने पर मीडिया से बात करते हुए प्रखंड प्रमुख बदमियां देवी ने कही. प्रमुख ने कहा कि आज भी हमलोगों को झाझा में बहुत कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए एकजुट होना अति आवश्यक है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भेदभाव भूल कर हम सबों को एक साथ मिलकर पंचायत की जनता की सेवा करनी है. जहां हम सबों को शुद्ध पेयजल से लेकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना है. परिसर में मौजूद नप अध्यक्ष संजय यादव ने नवनिर्वाचित उपप्रमुख को बधाई दी. कहा कि अब पूरे क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा. सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने भी नव निर्वाचित उपप्रमुख को बधाई दी. मौके पर नप उपाध्यक्ष विपिन साह, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, पूर्व जिप सदस्य पवन राम, मुन्ना यादव, विपुल झा, बिहारी मांझी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र यादव, चंदन मथुरी, ललन यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है