चंद्रमंडीह. भाकपा माले प्रखंड कमेटी चकाई की एक बैठक रविवार को चकाई पंचायत अंतर्गत अंबाटांड गांव स्थित राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा कार्यालय में हुई. प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की शुरुआत दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी और पुलिस दोनों बेलगाम हैं. वहीं प्रखंड व अंचल कार्यालय समेत सभी विभाग के कर्मी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं. इन तमाम लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनसंघर्ष ही एक रास्ता बचा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी सर्वे कार्यक्रम चल रहा है. यह सर्वे कार्यक्रम गरीबों को उनकी जमीन से बेदखल करने की साजिश है. बिना भूमि सुधार किये सर्वे जनता को लूटने का कारोबार बन गया है. उन्होंने कहा कि बीते 24 सितंबर को भाकपा माले द्वारा चकाई प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आम जनता द्वारा हजारों की संख्या में आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को जमा करने के लिए लाया गया था, पर आवेदन जमा नहीं लिया गया. ऐसे में जनता के द्वारा जमा आवेदन को आगामी 4 अक्तूबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष जिला सचिव काॅमरेड शंभूशरण सिंह एवं चकाई प्रखंड कमेटी द्वारा समर्पित करने की योजना बनायी गयी है. इसके साथ ही जनता के तमाम सवालों को लेकर विशाल जन आंदोलन का फैसला लिया गया है. बैठक में कालू मरांडी, मो सलीम अंसारी, बासुदेव हांसदा, जयप्रकाश दास, संजय कुमार राय, अजीम अंसारी, शिवन राय, खुबलाल राणा, सीताराम यादव, कारमणी राय, राजकिशोर किस्कू आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है