चकाई. भाजपा के दिग्गज नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आकस्मिक निधन पर चकाई के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने चकाई वायरलेस मैदान स्थित भाजपा नेता प्रदीप आनंद के समाधि स्थल पर बुधवार को शोकसभा का आयोजन कर पूर्व उपमुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी. शोक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अंग्रेज राय ने कहा कि सुशील मोदी कर्मठ व ईमानदार नेता थे. उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में होना संभव नहीं है. वहीं संतु यादव ने कहा कि उन्हें चकाई से बहुत लगाव था. जब भी चकाई से लोग काम के सिलसिले में उनके पास पटना पहुंचते थे तो वो सबसे पहले उनका काम करते थे. इधर से गुजरने के दौरान भी वो बराबर चकाई में रुककर हम सबों से मिलते थे. वहीं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय ने कहा कि पूर्व में वे विद्यार्थी परिषद के कुशल संगठनकर्ता थे. वे बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व उप मुख्य मंत्री तथा राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके थे. वे विधानसभा, विधान परिषद, राज्य सभा में बेबाक अंदाज से जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाते थे. उनके निधन से पार्टी व संगठन को अपूरणीय क्षति पहुंची है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मौके पर भाजपा नेता मनोरंजन पांडेय, धर्मवीर आनंद, अमित दुबे, दीपक शर्मा, भगवान राय, भुनेश्वर यादव, प्रमोद पांडेय, पवन बरनवाल, कृष्णा गुप्ता, लीलो साह, संजोग कुमार केशरी, सुमन केशरी, योगेंद्र कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अमरनाथ तिवारी आदि ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है