11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्याय व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले राजनेता थे सुशील मोदी : दामोदर

कहा, निधन से राजनीतिक क्षेत्र में आयी शून्यता

जमुई. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर प्रबुद्ध जनों ने दुख प्रकट किया है. विधायक दामोदर रावत ने कहा कि उनके निधन से मैं स्तभ हूं. सुशील मोदी अन्याय व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में शून्यता आयी है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, युवा नेता शैलेंद्र कुमार, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, अरुण भारती, अनुज कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख अरुण कुमार सिंह, युवा नेता निरंजन सिंह, प्रणय कुमार सिंह, टीपू सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता प्रमोद कुमार चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का असमय जाना अपूरणीय क्षति: जमुई.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन से भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. सुशील मोदी बिहार की सियासत की एक धुरी माने जाते थे. सुशील मोदी कुशल वक्ता होने के साथ-साथ कुशल राजनीतिज्ञ थे. उनके निधन पर शोक जताते हुए भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके निधन से पार्टी ने एक निष्ठावान नेता खो दिया है. भाजपा नेता निर्मल कुमार सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार के निधन पर शोक-संवेदना जतायी.

जेपी सेनानी संघ ने जताया शोक: जमुई.

राज्यसभा सांसद सह प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का असामयिक निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है. जेपी सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष शिवनंदन सिंह, राजेश सिंह, सियाराम मंडल, राजेंद्र सिंह उर्फ रंजन सिंह, श्याम सुंदर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि सुशील मोदी का पूरा जीवन बिहार के लिए समर्पित रहा. बिहार को जंगलराज से बाहर निकालकर विकास के पथ पर लाने में इनका शानदार प्रयास रहा है. उनका असामयिक निधन असंख्य कार्यकर्ताओं के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के एक सच्चे सिपाही थे. अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर उन्होंने जेपी सेनानियों के लिए कई ऐसे कार्य किये, जो आज हमेशा याद रखे जायेंगे.

पूर्व उप मुख्यमंत्री के निधन पर भाजपाइयों में जताया शोक: गिद्धौर.

प्रखंड स्तरीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पंच मंदिर परिसर में शोकसभा कर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शंभू कुमार केशरी, मंडल महामंत्री अंतर्यामी झा, उपाध्यक्ष सचिदानंद मिश्र, उपाध्यक्ष चंदन कुमार केशरी, मंत्री प्रभाकर कुमार चिंटू, दिगंबर झा, सोनू सिंह, रविशंकर पोद्दार, श्रीकांत पांडेय समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी को राजनीतिक क्षेत्र में जो नुकसान हुआ है, उसकी कभी भारपाई नहीं हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें