profilePicture

Jamui News : दुर्गा पूजा की सात से दस पूजा तक भारी वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक

खैरा थाना परिसर में दूसरी बार शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:03 PM
an image

प्रतिनिधि, खैरा दुर्गा पूजा को लेकर खैरा प्रखंड क्षेत्र में तैयारी जोरों पर हैं. पूरे प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जायेगी. इसके लिए ग्रामीणों ने थाना में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में गुरुवार को खैरा थाना परिसर में दूसरी बार शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई. अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि दुर्गा पूजा को सफल बनाने के लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा. पूजा के दौरान सप्तमी से लेकर दशमी तक शाम 3:00 से रात 2:00 बजे तक सभी प्रकार के हैवी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जबकि 8 बजे से 12 बजे तक चार पहिया वाहनों का परिचालन भी खैरा बाजार में नहीं होगा. बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने पूजा समिति के सदस्यों से श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था करने की बात कही.कहा कि प्रशासन की ओर से एंबुलेंस और अग्निशामक की व्यवस्था की जायेगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.खैरा समेत अन्य प्रमुख मेला स्थलों पर पुलिस की गश्ती जारी रहेगी. यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है, तो तुरंत थाना को सूचित किया जाये. बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, कमलेंद्र कुमार, अर्जुन रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version