डाकघर में चल रही योजनाओं का लाभ उठाएं
उप डाकघर प्रांगण में शुक्रवार को चौपाल लगाकर डाक से संबंधित कई तरह की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गयी.
झाझा. उप डाकघर प्रांगण में शुक्रवार को चौपाल लगाकर डाक से संबंधित कई तरह की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गयी.. इसे लेकर डाक निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि समय-समय पर डाक विभाग की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए चौपाल लगाया जाता है. इसी उद्देश्य से आज भी यह चौपाल लगाया गया है. उन्होंने बताया कि डाकघर में आज की तारीख में बचत खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, सुकन्या खाता, इंश्योरेंस, डाक समेत कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है. यह सभी कार्यों को पूरा करने में डाक कर्मियों का भरपूर सहयोग रहता है. किसी भी तरह का कार्य आसानी से की जा सकती है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि डाकघर में अब कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. जिसका लाभ लोग ले सकते हैं. मौके पर उप डाकपाल सुधीर प्रसाद सिन्हा, सहायक गोपाल कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है