जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने डेंगू से रोकथाम को लेकर जमुई व झाझा नगर परिषद व सिकंदरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने डेंगू की रोकथाम को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम के लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी को सुबह व शाम के समय फॉगिंग करने व जहां जलजमाव है, वहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने जहां डेंगू का मरीज पाया गया है, सिविल सर्जन को उसकी सूची सभी कार्यपालक पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन से प्राप्त सूची के अनुसार उन सभी जगहों पर फागिंग कराने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया.
पदाधिकारियों ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण
जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश के बाद अपर समाहर्ता, एसडीओ व जिले के सभी बीडीओ व सीओ ने समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत जमुई जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी मो नजरूल हक ने बताया कि इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने प्रत्येक प्रखंड के चार-चार आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रातः 8:00 बजे औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति, निर्धारित मेन्यू के अनुसार पोषण आहार, साफ सफाई, टेक होम राशन वितरण आदि से संबंधित जांच की. उन्होंने बताया कि जांचोपरांत पदाधिकारियों के विहित प्रपत्र में समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है