सोनो. भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई के पदाधिकारी व सदस्य शनिवार को बीडीओ मो मोइनुद्दीन के साथ उनके कार्यालय में बैठक की. मजदूरों के हित को लेकर किये गये इस बैठक में मनरेगा और आईसीडीएस सहायक को भी शामिल किया गया. संघ के लोगों ने बीडीओ से मजदूरों के लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे योजनाओं के सही क्रियान्वयन का अनुरोध किया. सदस्यों ने मनरेगा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों में जेसीबी के उपयोग का आरोप लगाते हुए मजदूरों को काम देने को कहा और बिचौलिए को दूर हटाने को कहा. हालांकि, मनरेगा सहायक ने स्पष्ट रूप से आरोप का खंडन किया और कहा कि हमारे यहां कोई बिचौलिया नहीं है. कार्य मजदूरों से किए जाने के बाद मजदूरी उनके बैंक खाते में भेजी जाती है. संघ के लोगों ने निर्णय लिया कि वे लोग मजदूरों को जागरूक करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि उनके बैंक खाता में आयी राशि का बंदरबांट न करें. संघ के जिला मंत्री ने बताया कि संघ द्वारा आगामी 25 अक्तूबर से अब चलो गांव की ओर का नारा देते हुए मजदूरों को जागरूक करेगा. इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री योगेंद्र यादव के अलावे संघ के जिला अध्यक्ष अंजू कुमारी, जिला उपाध्यक्ष मदन यादव, बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री परमेश्वर प्रसाद यादव व जिला मंत्री उपेंद्र ठाकुर, संघ के सदस्य विभोर सिंह, भोला सिंह, राजनंदन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है