फाइनल मुकाबले में ताराखार ने बामदह को हराया

बामदह पंचायत के कारीझाल में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह ने पहुंच कर टूर्नामेंट के फाइनल का विधिवत शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:00 PM

सरौन. बामदह पंचायत के कारीझाल में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह ने पहुंच कर टूर्नामेंट के फाइनल का विधिवत शुभारंभ किया. फाउंडेशन के प्रमुख ने कहा कि सभी खिलाडियों और खेल प्रेमियों के आमंत्रण पर चंदन सिंह फाउंडेशन जाता रहा है और आगे भी इसी प्रकार आप लोगों का साथ रहा तो जाते रहेगा. ताकि हमारे चकाई विधानसभा के प्रतिभावान खिलाड़ियों में जोश, जुनून और उत्साह को बढ़ाया जा सके. जिससे हमारा चकाई भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और देश दुनियां में अपने आप को स्थापित कर सके. इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अजय हांसदा, संजय हांसदा, संजय मरांडी, शिबू हेंब्रम का फाउंडेशन के पूरे टीम के तरफ से हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने हम सभी को फाइनल मैच में बुलाया और इस गौरव क्षण में शामिल होने का सौभाग्य दिया. आप सभी इसी प्रकार खेल जगत में अपना और देश का नाम रौशन करें. मैच में फाउंडेशन प्रमुख के हाथों से प्रथम पुरस्कार ताराखार एवं द्वितीय पुरस्कार बीसीसी बामदह को नगद और कप दिया गया. जिसमें मौके पर बोड़न पंडित, बिजय किस्कू,पंकज पंडित, सुनील हांसदा, संजय हांसदा, सुनील हांसदा एवं फाउंडेशन के सभी सदस्य और दर्जनों खेल प्रेमियों के साथ स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version