17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में पड़े शिक्षक व छात्रा ने रचायी शादी

दोनों के भागने के बाद अभिभावक ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी

जमुई. प्यार किसी को, किसे से भी हो सकता है. सहकर्मी से हो, या फिर छात्रा से. जमुई में एक शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ शादी रचायी है. मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक को उसकी छात्रा से प्यार हो गया. दोनों घर से भाग निकले. इसके बाद शादी रचा ली. अब एक साथ जीने मरने की कसम खा रहे हैं. दरअसल बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में नितेश कुमार सिन्हा नामक युवक गांव में ही कोचिंग चलाता था. उस कोचिंग में गांव के अन्य बच्चे भी पढ़ने आते थे. 22 वर्षीय संजना भारती भी इस कोचिंग में पढ़ने आती थी. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद संजना वहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने आयी थी. इसी दौरान नितेश और संजना की आंखें चार हो गयीं. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों अपने सुनहरे कल के रंगीन सपने संजोने लगे. लेकिन प्यार के बीच दोनों का परिवार बाधक बना खड़ा था. उन्होंने कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया और दोनों घर से भाग निकले. शिक्षक को अपनी छात्रा को लेकर भागना महंगा पड़ा. संजना के परिजनों ने उस पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस द्वारा इस मामले में छानबीन की जाने लगी. जब पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया, तब सारा माजरा समझ में आया. प्रेमी युगल ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से भागे हैं. दोनों ही बालिग थे. इसके बाद पुलिस ने भी दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया. थाना परिसर में ही विवाह मंडप बना. मंदिर में दोनों की शादी हुई और पुलिस वाले बराती बने. मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खायीं. संजना ने बताया कि वह बीए पार्ट 3 की परीक्षा देने के बहाने घर से निकली थी और बीएड कॉलेज गयी थी. पहले से ही नितेश और संजना ने प्लानिंग कर रखी थी, और वहीं से दोनों फरार हो गये थे. बहरहाल दोनों के परिवार वाले अभी भी शादी को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन यह मामला जिले में सुर्खियों में बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें