Bihar News: जमुई में चाचा ने भतीजों को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, शिक्षिका पत्नी के साथ हुआ गिरफ्तार

Bihar News: जमुई में एक चाचा ने अपने भतीजों को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी. जख्मी युवक ने पूरी कहानी बतायी है. वहीं पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 16, 2024 2:13 PM
an image

Bihar News: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में रविवार को भूमि विवाद की रंजिश में सगे चाचा ने अपने दो भतीजे को गोली मार दी. दोनों युवक जख्मी हैं और परिजन द्वारा दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल एक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जबकि दूसरा घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपने भतीजों को गोली मारने वाले उसके चाचा राजेंद्र महतो और उसकी पत्नी कुसुम देवी को गिरफ्तार कर लिया है. कुसुम देवी सरकारी शिक्षिका हैं.

क्या है चाचा पर भतीजे का आरोप?

गोली लगने से जख्मी हुए युवकों की पहचान टाल सहरसा गांव निवासी स्व राजेश्वर महतो के पुत्र राहुल कुमार तथा सत्यम कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए घायल सत्यम कुमार ने बताया कि मेरे सगे चाचा राजेंद्र महतो के साथ एक कट्ठा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत कर उक्त मामले को सुलझा लिया गया था. इसके बावजूद रविवार को राजेंद्र महतो उनका पुत्र पत्नी सहित अन्य लोगों द्वारा घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध राहुल कुमार ने किया तो उक्त लोगों ने राहुल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी.

ALSO READ: मणिपुर हिंसा: बिहार के मजदूरों को कैसे टारगेट करके मारी गयी गोली? मृतक के भाई ने बतायी आपबीती…

दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने का आरोप

घायल सत्यम ने बताया कि जब बीच बचाव करने मैं पहुंचा तो उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करने लगा. इसी दौरान राजेंद्र महतो ने मेरे सीने में एक गोली मार दी जो छटक कर बाहर जा गिरा और मैं घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर राहुल कुमार जान बचाने के लिए भागने लगा. लेकिन राजेंद्र महतो और उसके पुत्र ने राहुल कुमार को खदेड़कर कर उसके पीठ में भी एक गोली मार दी. फिलहाल राहुल कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

शिक्षिका पत्नी के साथ आरोपी चाचा गिरफ्तार

घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने राजेंद्र महतो उनकी पत्नी कुसुम देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गोलीबारी मामले में अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार की गयी कुसुम देवी सिकंदरा में ही सरकारी शिक्षिका हैं.

Exit mobile version