21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamui News : स्कूल में शिक्षिका हुईं बेहोश, उपचार के बाद भेजा देवघर

उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमुलतला का मामला

सिमुलतला.

थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमुलतला में गुरुवार को अचानक एक शिक्षिका ज्योतिमा कुमारी की तबीयत खराब हो गयी. यह देख विद्यालय के शिक्षकों ने आनन-फानन में पानी आदि का छिड़काव करते हुए प्राथमिक उपचार कराया. जानकारी देते उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिका ससमय स्कूल पहुंचकर अपने-अपने कार्य में लगे थे. इसी दौरान अचानक शिक्षिका ज्योतिमा कुमारी चक्कर खाकर गिर पड़ीं. इसके बाद हमलोगों ने मिलकर उन्हें उठाकर बेंच पर लिटाया और चेहरे पर पानी का छिड़काव किया. आनन-फानन में एक स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर प्राथमिक उपचार करवाया. उन्होंने बताया कि उन्हें होश में आने के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया.

आठ जून तक बंद रहेंगे जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय

जमुई.

भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा आगामी 8 जून तक जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग सेंटर तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्र में बताया गया कि बीते बुधवार को पटना में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य भर में भीषण गर्मी के साथ एल का प्रकोप चल रहा है. इसे लेकर राज्य के सभी सरकारी गैर सरकारी कोचिंग संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र को आगामी 8 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel