प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर की शिक्षिका होंगी सम्मानित

प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर में पदस्थापित बायोलॉजी शिक्षिका अल्का भारती को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा सम्मानित किये जाने की घोषणा से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:32 PM
an image

बरहट. प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर में पदस्थापित बायोलॉजी शिक्षिका अल्का भारती को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा सम्मानित किये जाने की घोषणा से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. बताते चलें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर विभाग के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किये जाने की घोषणा से संबंधित खबर गुरुवार को ही पटना से प्रकाशित की गयी है. प्रभारी प्राचार्य सलीम अंसारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रभारी प्राचार्य सलीम अंसारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षिका अल्का भारती के कार्यकलाप को देखकर टीचर ऑफ द मंथ के सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. बताया जाता है कि शिक्षिका अल्का भारती अलग ढंग से बच्चों को पढ़ाती हैं. थ्योरी के बाद बच्चे को प्रैक्टिकल करके भी दिखाया जाता है. इसका परिणाम रहा है कि इस विद्यालय के बच्चे बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में भी भाग ले चुका है. विभाग के द्वारा सम्मान किये जाने की घोषणा पर शिक्षिका अलका भारती ने बताया कि इतने दिनों से शिक्षा के क्षेत्र में जो मेहनत करते आ रहे हैं उसका आज मुझे फल मिल रहा है मैं बहुत खुश हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version