29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता हैं शिक्षक

जिले के सभी प्रखंडों के स्कूलों व निजी शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया.

जमुई. जिले के सभी प्रखंडों के स्कूलों व निजी शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विद्यालयों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रत्येक प्रखंड के स्कूलों में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कई स्थानों पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के जीवन में आये प्रेरणादायक अनुभवों को साझा किया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करता है. जिले के सभी प्रखंडों में इस दिन को विशेष रूप से मनाने का उद्देश्य था कि शिक्षक और विद्यार्थी एक-दूसरे के प्रति अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकें.

चकाई .

शिक्षक दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के मां ललिता प्ले स्कूल में प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र सिन्हा, उपप्राचार्य सीमा कुमारी, शिक्षिका मंजूषा मुर्मू, अंकिता कुमारी के साथ स्कूली बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया किया. मौके पर स्कुल के शिक्षक व अन्य छात्र मौजूद रहे.

गिद्धौर.

प्रखंड के गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अमर सिंह की देखरेख में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस दौरान छात्रा प्राची, शैलप्रिया, मीनाक्षी, सोनिका, आराध्या, अर्पण ज्योति, सिमरन, मौसम, निशा, ऐश्वर्या, श्लोक एवं अन्य विद्यालयी बच्चे द्वारा नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक अमर सिंह, शिक्षक संदीप कुमार राउत, विरेन्द्र कुमार, उपेन्द्र रावत, सुजीत शर्मा, रंजीत साव, आकाश कुमार, बबीता झा, अर्चना मिश्रा, आरती उपाध्याय, ज्योति कुमारी, आकांक्षा, अन्नु, स्नेहा, लिपी के अलावे दर्जनों विद्यालय के छात्र छात्रायें मौजूद थीं.

सरौन .

चकाई प्रखंड अंतर्गत कियाजोरी स्थित चित्रांश पब्लिक स्कूल में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बलराम राय, अभिलाषा पांडेय, चुलबुल पांडेय, खुशबू सिन्हा, प्रदीप यादव, कुंदन साह, भवानी कुमारी ने अहम योगदान दिया. साथी इस मौके पर अभिभावक नानू पांडेय, कामेश्वर यादव, दिलीप पासवान, शत्रुघ्न साह, भोला पासवान तथा मुकेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे. वही शिक्षक दिवस पर कुशलयुवा केंद्र, माईकल इंडिया स्कूल में भी शिक्षक दिवस धुम-धाम के साथ मनाया गया.

अलीगंज .

गुरुवार को प्रखंड में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. अलीगंज स्थित नमन विद्या पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या पीठ कॉन्सेप्ट, फोनक्स वर्ल्ड स्कूल, संत मेरी स्कूल, आनंद विद्या निकेतन, सहित अन्य स्कूलो में शिक्षक दिवस मनाया गया. नमन विद्या पब्लिक स्कूल में निदेशक वेद प्रकाश ने कहा कि शिक्षक दिवस का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करना है.

सिमुलतला.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अवसर पर सिमुलतला में गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर राधा मेमोरियल एकेडमी के संस्थापक दिवाकर सिंह ने छात्रों से कहा गुरु शिष्य का संबंध शाश्वत संबंध होता है. मौके पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं व मीडिया कर्मी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प चढाकर पुष्पांजलि अर्पित कर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने तरह तरह के उपहार भेंट कर शिक्षकों को शिक्षक दिवस की वधाई दी. इस अवसर पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय, समारिटन स्कूल,दिव्या पब्लिक स्कूल, आदि में डॉ राधाकृष्णन जयंती मनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें