रंगदारी नहीं देने पर शिक्षकों को पीटा, दहशत में बंद रहे विद्यालय

जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू बसतपुर तथा नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में अपराधियों ने शिक्षकों से रंगदारी मांगी तथा नहीं देने पर आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:40 PM

जमुई. जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू बसतपुर तथा नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में अपराधियों ने शिक्षकों से रंगदारी मांगी तथा नहीं देने पर आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दहशत में बुधवार को कल्याणपुर पंचायत के कई विद्यालय बंद रहे. मामले को लेकर के दर्जनों की संख्या में शिक्षक और ग्रामीण बुधवार को समाहरणालय पहुंचे और अधिकारियों को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी.

शिक्षकों ने बताया कि बीते मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे के कुछ लोग बसतपुर विद्यालय आये और शिक्षकों के बारे में पूछताछ करने लगे. हालांकि इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा छुट्टी पर थे. इस कारण वह लोग चले गये. पुनः दोपहर तीन-चार बजे 10 की संख्या में लोग पिस्टल, छुरा, तलवार, लाठी, डंडे लेकर आये. शिक्षकों ने बताया कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी राजेश यादव के साथ वे लोग आये थे. स्कूल पहुंचने के बाद अपराधी राजेश यादव ने कहा कि मैं उम्र कैद की सजा काटकर जेल से आया हूं. मुझे दो लाख रुपये रंगदारी चाहिए. मैं तुम्हारे प्रधानाध्यापक को एक दिन पहले ही बता दिया था. जब शिक्षकों ने पैसा देने में असमर्थता जताई, तब उनके साथ आए लोगों ने लाठी डंडे से शिक्षकों को पीटना शुरू कर दिया तथा शिक्षकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया.

कई शिक्षकों की कर दी गंभीर रूप से पिटाई

राजेश कुमार ने पहले विद्यालय के शिक्षक प्रह्लाद कुमार के साथ मारपीट की. जब उन्हें बचाने शिक्षक संजीव कुमार सिंह आये तो उन पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इससे शिक्षक संजीव कुमार सिंह को भी गहरी चोट आयी. इस दौरान अपराधियों ने विद्यालय के शिक्षक मो. हाशिम अंसारी, सचिन कुमार, सुरेश कुमार, दिवाकर प्रसाद, राजीव रंजन सहित अन्य शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक किसी तरह वहां से भाग कर लहाबान स्टेशन पहुंचे. अपराधियों ने स्टेशन तक उनका पीछा किया तथा स्टेशन पर भी जाकर उनके साथ मारपीट कर शिक्षकों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अपराधियों ने शिक्षा सेवक विनोद कुमार रजक को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

राजेश कुमार पर दर्ज है कई आपराधिक मामले

बताते चलें कि अपराधी राजेश कुमार पर सिमुलतला थाना में बच्चू यादव की हत्या का मामला दर्ज है और इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी. वह जेल से छुटकर आया है. उस पर कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं. अपराधियों ने शिक्षकों को धमकी दी कि अगर कोई भी शिक्षक स्कूल आया या उनके उसके खिलाफ शिकायत की तो वह उन्हें जान से मार देगा. बाद में शिक्षकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा में भर्ती कराया गया तथा पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी गयी. शिक्षकों ने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

दहशत में बंद रहे कल्याणपुर के सभी विद्यालय

अपराधी राजेश यादव के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू बसतपुर में शिक्षकों के साथ मारपीट के बाद इसका खौफ कल्याणपुर पंचायत के विद्यालयों में भी देखने को मिला. बुधवार को अपराधी के खौफ से कल्याणपुर पंचायत के सभी विद्यालय बंद रहे तथा इन विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरीके से बाधित रहा. बताया जाता है कि जिस इलाके में यह विद्यालय स्थापित है, वहां अपराधी राजेश कुमार का खौफ है और लोग उससे डरते हैं. यही कारण है कि राजेश कुमार के भय से सभी विद्यालयों को बंद रखा गया है. वहीं पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसतपुर एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के शिक्षकों के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद सिमुलतला थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस के आने के पहले ही आपराधिक तत्व घटनास्थल से भाग चुके थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सिमुलतला थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि घटना में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है तथा पुलिस जल्दी सभी को गिरफ्तारी कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version