स्कूल में शिक्षक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत

शिक्षक की मौत से आक्रोशित लोगों ने 11 बजे दिन में शव को सड़क पर रख कर किया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:22 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियाडीह उर्दू में कार्यरत शिक्षक मो वसी अख्तर की मौत शनिवार को हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग को बलियाडीह गांव के समीप जाम कर दिया. घटना को लेकर लोग शिक्षा विभाग के अधिकारियाें के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे. आक्रोशित लोगों ने बताया कि अन्य दिनों के तरह शनिवार को भी मो वसी अख्तर विद्यालय गये थे और विद्यालय में ही अचानक इनकी तबीयत खराब हुई. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में इनकी मौत हो गयी. घटना को लेकर पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर छा गयी, जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहने से दिन भर आवागमन रहा बाधित, परेशान रहे आमलोग:

शिक्षक मो वसी अख्तर की मौत होने की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और शव को झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर बलियाडीह गांव के समीप रखकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि विभाग के कुछ अधिकारी के मनमाने कार्यकलाप से शिक्षकों में भय का माहौल बन गया है. शिक्षक मो वसी अख्तर प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी विद्यालय गये थे, विद्यालय में ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी और वे बेहोश होकर गिर पड़े. विद्यालय में रहे अन्य शिक्षकों ने इसकी सूचना उनके घर वाले को देते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी थी. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था. इसी दौरान सोनो प्रखंड के आसपास उनकी मौत हो गयी. मृतक मो वसी के पुत्र मो अतहर अंसारी ने बताया कि पिताजी की मौत से मेरे परिवार पर विपत्ति का कहर टूट पड़ा है. अब हमलोगों का भरण- पोषण कैसे हो सकेगा. मृतक मो वसी की पत्नी रूबी खातून का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मोइन खान, सरपंच प्रतिनिधि हसन अखलाक सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग जाम स्थल पर डटे रहे. आक्रोशित लोग शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. शाम में करीब साढ़े पांच बजे घटनास्थल पर पहुंचीं सीओ निशा सिंह, डीपीओ पारस कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह के समझाने-बुझाने के बाद लोग माने और जाम हटा. इसके बाद आवागमन चालू हो सका.

कहते हैं प्रधानाध्यापक:

घटना को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियाडीह उर्दू के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो जिब्राइल अंसारी ने बताया कि शनिवार को शिक्षक मो वसी अख्तर विद्यालय आये थे. विद्यालय में इनकी तबीयत खराब होने पर हमलोगों ने इसकी सूचना इनके परिजनों को दी व मो वसी को एक निजी अस्पताल में ले गये. इसके बाद इनके परिजन आ गये थे जो इन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जा रहे थे.

कहते हैं सीओ:

एक शिक्षक मो वसी अख्तर मौत के बाद सड़क जाम कर रहने की सूचना मिलने पर वहां गये थे. समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवा दिया गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जायेगा.

कहते हैं डीपीओ:

डीपीओ पारस कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियाडीह उर्दू में कार्यरत एक शिक्षक मो वसी अख्तर की असामयिक मौत की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version