20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना को लेकर बीडीओ को सौंपा आवेदन

चकाई प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद चकाई के शिक्षकों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. शिक्षक आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि शैक्षणिक व्यवस्था भय मुक्त माहौल में संचालित हो सके. इसी को लेकर बुधवार को विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के माध्यम से जिला पदाधिकारी को एक आवेदन समर्पित दिया.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद चकाई के शिक्षकों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. शिक्षक आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि शैक्षणिक व्यवस्था भय मुक्त माहौल में संचालित हो सके. इसी को लेकर बुधवार को विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के माध्यम से जिला पदाधिकारी को एक आवेदन समर्पित दिया. आवेदन में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने एक स्वर से आरोपितों की पहचान कर अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी. इसपर बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बसतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को आरोपित के विरुद्ध यथाशीघ्र प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही दूरभाष पर संबंधित थाना प्रभारी को भी इस घटनाक्रम को प्राथमिकता से संचालित करने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि इस घटनाक्रम से सभी शिक्षक काफी आहत हैं. एक ओर सरकार सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना चाहती है तो दूसरी ओर असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम शिक्षकों के साथ मारपीट कर असहनीय पीड़ा दी जा रही है. मौके पर शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, जयप्रकाश पासवान, जीतराम हांसदा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार आर्य, शैलेंद्र कुमार झा, राजीव कुमार, सुधीर ठाकुर, हिमांशु शेखर, रविन्द्र किस्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें