30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला योगदान पत्र

प्रखंड संसाधन केंद्र चकाई में मंगलवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच पदस्थापन एवं योगदान पत्र का वितरण किया गया.

चंद्रमंडीह. प्रखंड संसाधन केंद्र चकाई में मंगलवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच पदस्थापन एवं योगदान पत्र का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद बीइओ शमसुल होदा एवं बीपीएम विपुल कुमार सिंह नें बताया कि स्थानीय निकाय के शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी काउंसिलिंग पूर्ण हो चुकी है उनके बीच पदस्थापन एवं योगदान पत्र का वितरण किया जा रहा है. इन शिक्षकों के बीच विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बीते 26 दिसंबर को ही कर दिया गया है. इस दौरान छह सौ से अधिक शिक्षकों के बीच पदस्थापन एवं योगदान पत्र का वितरण किया गया। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र प्राप्त करने के बाद अब शिक्षक 1 जनवरी से 7 जनवरी तक अपने-अपने विद्यालय में योगदान करेंगे. वहीं विद्यालय प्रधान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अपना योगदान देंगे. मौके पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहयोग के लिए बीआरपी नीतीश कुमार, राहुल कुमार, अवधेश कुमार, डब्लू कुमार पंडित, अनिल कुमार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें