बर्खास्त शिक्षक वंशीधर के एमएलसी बनने पर शिक्षकों में हर्ष

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी की जीत पर मंगलवार को प्रखंड के शिक्षकों ने खुशी प्रकट किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:35 PM

सिकंदरा. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी की जीत पर मंगलवार को प्रखंड के शिक्षकों ने खुशी प्रकट किया है. विदित हो कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने के उपरांत उपचुनाव हुआ था. जिसका अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. घोषित परिणाम में निर्दलीय उम्मीदवार शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने सभी राजनीतिक व सामाजिक समीकरणों को ध्वस्त करते हुए अप्रत्याशित जीत हासिल की. ज्ञात हो कि वंशीधर ब्रजवासी मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मरवन प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सा पूर्वी में प्रखंड शिक्षक पद पर कार्यरत थे. इसी वर्ष जून-जुलाई की भीषण गर्मी में स्कूल खुला रखने के विरोध करने पर शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वंशीधर ब्रजवासी को बर्खास्त कर दिया था. नौकरी से बर्खास्त होने के बाद भी वे शिक्षकों की आवाज बुलंद करते रहे. इसी दौरान शिक्षक संगठनों ने वंशीधर ब्रजवासी को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा कर दिया. जिसके बाद वंशीधर ब्रजवासी ने सारे समीकरणों को ध्वस्त कर जद यू, राजद व जनसुराज पार्टी के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए अप्रत्याशित जीत हासिल की. वंशीधर ब्रजवासी की जीत से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं परिणाम की घोषणा होने के बाद मंगलवार की शाम शिक्षकों ने सिकंदरा चौक स्थित बीआरसी परिसर में जमा कर अपनी खुशी का इजहार किया. शिक्षकों ने एक दूसरे को लड्डू खिला कर व गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी. इस दौरान मौजूद शिक्षकों ने इसे सरकार के मुंह पर तमाचा बताते हुए कहा कि अत्याचार और अन्याय पर न्याय की जीत हुई है. इस अवसर पर शिक्षक ललित नारायण मोहन, राजीव रंजन, शैलेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, मो निजामुद्दीन, रंजीत रंजन, अनिल कुमार, रक्षिता कुमारी सिन्हा, अंजुम आरा, नाहिद जैदी, मधुबाला, राम कुमार, मकेश्वर कुमार, रकीब आलम समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version