वर्ग संचालन के समय आराम करते हैं शिक्षक, मैदान में खेलते हैं बच्चे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:41 PM
an image

गिद्धौर. शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद कुछ शिक्षकों के कार्यकलाप में सुधार नहीं हो पा रहा है. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सेवा में शिक्षकों के स्कूल संचालन के समय आराम करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों की उदासीनता के कारण विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था चौपट होकर रह गयी है. जानकारी के अनुसार वीडियो शिक्षा समिति की सचिव कंचन सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वायरल वीडियो में दोपहर दो बजे के बाद भी विद्यालय के सभी बच्चे अपने-अपने वर्ग कक्ष में पठन-पाठन के बजाय स्कूल परिसर में खेलते दिख रहे हैं और शिक्षक आराम फरमाते नजर आ रहे हैं.

कहते हैं प्रधानाध्यापक

विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश रजक ने कहा कि स्कूल का संचालन विभागीय निर्देशानुसार ही किया जाता है. कुछ शरारती बच्चे कक्षा संचालन के दौरान बाहर निकल जाते हैं. इस पर रोक लगाने को लेकर उनके अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया है.

कहती हैं शिक्षा समिति सचिव

शिक्षा समिति सचिव कंचन सिंह ने कहा है कि मध्य विद्यालय सेवा में एक दर्जन शिक्षक-शिक्षिका हैं. इसके बावजूद एक भी दिन रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन नहीं किया जाता है. न ही मिशन दक्ष अभियान के तहत ही वर्ग संचालन हो पा रहा है. इस विद्यालय में सभी शिक्षक स्थानीय हैं, जिस वजह से यहां पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

बीईओ शमशुल होदा ने कहा कि पूर्व में भी जांच क्रम में उक्त विद्यालय संचालन में खामी मिली थी. व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश विद्यालय प्रधान को दिया गया था. मामला संज्ञान में आया है इसे लेकर जांच कर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version