शिक्षक का शाॅर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

डीईओ ने कहा होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:17 PM
an image

जमुई. इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के शाॅर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. इसमें शिक्षक भी पीछे नहीं हैं. जिले के एक वरिष्ठ शिक्षक ने भी अपने विद्यालय के कार्यालय में ही भोजपुरी और हिंदी गीत पर शाॅर्ट वीडियो बना डाला. विद्यालय कार्यालय में शिक्षक का भोजपुरी गाने पर बनाया गया शाॅर्ट वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है. शाॅर्ट वीडियो में देखे जाने वाले शिक्षक का नाम बुद्ध प्रकाश है जो नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय खैरमा में पदस्थापित है. कार्यालय परिसर में ही भोजपुरी गाने सहित अन्य गानों पर लगातार एक के बाद एक चार शाॅर्ट वीडियो बना शिक्षक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो काफी तेज गति से वायरल हो रहा है. शिक्षक ने भोजपुरी गाना धनवा लेवी की जनवा लेवीं बोली हमर सोना, जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती… सहित अन्य गानाें पर शाॅर्ट वीडियो बनाया है. शिक्षक के वायरल हो रहे शाॅर्ट वीडियो के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में इस तरह शाॅर्ट वीडियो बनाना कतई उचित नहीं है. इस संबंध में संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version