12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : शिक्षक अपनी सेवा से अच्छी छाप छोड़ें : श्रीकांत यादव

शिक्षक को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

सिमुलतला .

थाना क्षेत्र स्थित कनौदी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढरी के प्रधानाध्यापक दिनेश्वर यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरैया के शिक्षक नवलकिशोर रजक के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य विद्यालय सिमुलतला के शिक्षिका व छात्रा द्वारा विदाई गीत गाकर किया गया. मौके पर उपस्थित जमुई-मुंगेर-सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष सह राजद नेता श्रीकांत यादव ने अवकाश प्राप्त कर रहे शिक्षकों के कार्य की सराहना की. कहा, आप सबने मिलकर इस इलाके में जो शिक्षा की ज्योति जलाने का काम किया, वह निश्चित रूप से सराहनीय है. आज जो इतनी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं वह आपके स्वभाव व विचार से ही पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में एक दिन सेवानिवृत्त सभी को होना है, हम चाहेंगे कि आपलोग भी बेहतर सेवा देकर बढ़िया छाप छोड़ें. जो छात्र शिक्षा में थोड़ा बहुत पीछे रह गये हैं उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिनेश्वर यादव ने कहा कि मैंने शिक्षक के रूप में टेलवा मध्य विद्यालय में साढ़े सोलह वर्ष, ढोढरी विद्यालय में 12 वर्ष को मिलाकर कुल साढ़े अठाइस वर्ष सेवा दी. सेवा के दौरान हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया. इस दौरान शिक्षक नवलकिशोर रजक ने भी अपनी बात रखी. मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, बिपिन मेहता, मनोज यादव, रविंद्र प्रसाद, कालेश्वर यादव, विनय सिंह, बबिता कुमारी, सुनील पासवान सहित कई शिक्षक, काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा और उनके अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें