16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को गणित में कौशल व बुनियादी भाषा में दक्ष करें शिक्षक- बीईओ

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सिमा कुमारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र बीआरसी गिद्धौर में बीईओ शमशुल होदा की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजन किया गया.

गिद्धौर. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सिमा कुमारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र बीआरसी गिद्धौर में बीईओ शमशुल होदा की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजन किया गया. आयोजित गोष्ठी में संबंधित विद्यालय के प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक ने बैठक में मुख्य रूप से भाग लिया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को गुरुगोष्ठी के दौरान बीईओ मो. शमशुल होदा ने कहा कि विद्यालय प्रधान अपने अपने विद्यालय में 100 दिवसीय गणितीय कौशल एवं बुनियादी भाषा के प्रति बच्चों में जागृति लाने एवं अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं. शमशुल होदा ने कहा कि बीते 02 जनवरी से नौ जनवरी तक सभी विद्यालय में खेल सप्ताह आयोजित करना सुनिश्चित करें ताकि अध्ययनरत बच्चों की विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ उन्हें खेल से जुड़ी गतिविधि में भी दक्ष बनाया जा सके. बैठक में यू डायस में अपार आईडी का निर्माण अति शीघ्र करने, एफएलएन किट का वितरण कर ई- शिक्षाकोष पर डेटा प्रविष्ट करने, उन्होंने सभी विद्यालय प्रधान को सभी विभागीय कार्यों को ससमय निष्पादित करने के साथ साथ विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चों का सर्वे कर उनके नामांकन का प्रयास करेंगे करने की दिशा में गंभीरता से इस दिशा में कार्य करने की बात कही. वहीं गोष्ठी में सभी विद्यालय प्रधान को विद्यालय गतिविधि से जुड़े कार्यों को नियत समय में निष्पादित करने का निर्देश दिया. ताकि बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाया जा सके. गुरु गोष्ठी में मौजूद एमडीएम प्रभारी अमीर दास ने मध्याह्न भोजन संचालन से संबंधित कई जरूरी दिशा निर्देश विद्यालय प्रधान को दिया. मौके पर एमडीएम प्रभारी अमीर दास, बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, मनोज सिंह, राहुल आनंद, रीना कुमारी, सुधांशु शेखर शिक्षक दिलीप मंडल, राजीव वर्णवाल, बच्चन कुमार ज्योति, संजय मिश्रा, अमरेंद्र गुप्ता, प्रदीप चौधरी, दिनेश रजक, आशीष कुमार, कैलाशपति यादव ,वंदना कुमारी, कुंदन कुमारी, नीलम कुमारी, सबूजा कुमारी, ज्योत्सना, अवध बिहारी शर्मा, प्रकाश राम, विकास केशरी, उमाशंकर प्रसाद, रंजीत राम सहित सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के प्रधान उपस्थित थे.

बुनियादी भाषा विकास के लिए हुई गुरुगोष्ठी

खैरा. कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को सौ दिनों में गणितीय कौशल एवं बुनियादी भाषा विकास अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को खैरा हाई स्कूल में गुरुगोष्ठी सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. जिला समन्वयक अमरजीत कुमार ने बताया कि यह अभियान मुख्य रूप से कक्षा तीन से आठ के लिए है. जिसमें कक्षा-1 एवं कक्षा-2 के सभी बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों को अक्षर की पहचान, शब्दों को और छोटे सरल वाक्यों को पढ़ने का कौशल विकसित हो सके. साथ ही गणितीय अंकों की पहचान करते हुए गणितीय कौशल का विकास कर पाने में सक्षम होंगे.मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, केंडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरजीत सिंह, चांगोडीह विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिन्हा, बुनियादी विद्यालय दाबिल के प्रधानाध्यापक पशुपति सिंह, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार के अलावा प्रखंड के अन्य विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें