शिक्षक निर्भीक होकर करें कार्य, सुरक्षा को ले प्रशासन गंभीर : अपर सचिव

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ शुक्रवार को जमुई पहुंचे. उन्होंने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:31 PM

सिमुलतला (जमुई). शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ शुक्रवार को जमुई पहुंचे. उन्होंने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. श्री सिद्धार्थ वसतपुर उच्च विद्यालय भी पहुंचे व शिक्षकों से बातचीत कर उन्हें हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ घटित घटना को लेकर प्रशासन गंभीर है. अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. उन्होंने एसपी चंद्रप्रकाश को इलाके के सभी शिक्षकों की सुरक्षा का निर्देश देने व घटना में संलिप्त अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय हो कि बीते मंगलवार को अपराधियों ने विद्यालयों के शिक्षकों के साथ रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद विद्यालय के शिक्षक दहशत में हैं.

अपर सचिव के समक्ष रोने लगे शिक्षक

बीते मंगलवार को अपराधियों की मनमानी के शिकार शिक्षक अपर मुख्य सचिव के समक्ष हाथ जोड़कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि हमें यहां से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण कर दें. इस विद्यालय में सेवा नहीं दे पायेगें. शिक्षकों ने आशंका जताते हुए कहा कि अगर यहां पढ़ाने के लिए आयेगें तो अपराधी जान से मार देंगे. इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव सुरक्षा दी जायेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रभारी प्रधानाध्याक मनोज कुमार शर्मा से घटना की पूरी जानकारी भी ली और कहा कि जब दो दिन पहले से रंगदारी मांगी जा रही थी तो इसकी सूचना थाना को क्यों नहीं दी गयी. इस पर प्रधानाध्यक मनोज शर्मा ने कहा कि अपराधियों के द्वारा धमकी दी गयी थी कि अगर हो-हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. इस दौरान अपर मुख्य सचिव विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से भी मिले. मौके पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

सिमुलतला आवासीय विद्यालय भी पहुंचे

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ कल्याणपुर पंचायत स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय भी पहुंचे. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन, छात्रावास सहित पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और साथ डीएम अभिलाषा शर्मा, डीईओ राजेश कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय के पुराने फर्नीचर को हटाकर नया फर्नीचर लगाने, विद्यालय परिसर में सड़क निर्माण कराने का भी निर्देश दिया.

विद्यालय संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

झाझा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रजला प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन, साफ-सफाई सहित विद्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया. मीनू के अनुसार भोजन में अंडा नहीं देख जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार से पूछा तो उन्होंने छठ पूजा का हवाला देते हुए अंडा नहीं देने ने की बात कही. अपर सचिव ने कहा कि विद्यालय संचालन में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. जिला के पदाधिकारी लगातार इसे लेकर जांच-पड़ताल करते रहेंगे. अचानक विद्यालय पहुंचने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उनके साथ डीएम अभिलाष शर्मा, डीईओ राजेश कुमार, बीडीओ रविजी समेत कई पदाधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version