बरमसिया पुल निर्माण को लेकर मिट्टी जांच को लेकर पहुंची टीम
शहर को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त बरमसिया के पास नये पुल निर्माण को लेकर मिट्टी जांच टीम शुक्रवार को उलाय नदी घाट के पास पहुंची.
झाझा. शहर को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त बरमसिया के पास नये पुल निर्माण को लेकर मिट्टी जांच टीम शुक्रवार को उलाय नदी घाट के पास पहुंची. ओम साईं कंस्ट्रक्शन पटना प्रतिनिधि व साइट इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल के बगल में नया पुल बनना है. इसके लिए नदी की भूमि की स्टैंडर्ड प्रिटेशन टेस्ट की जायेगी. यहां मिट्टी की जांच कर इसे ऊपर भेजी जायेगी, ताकि पता चल सके कि किस तरह से पिलर देना है और किस तरह से काम करना है. इसे लेकर हमलोग की टीम यहां पहुंची है. बताते चलें शहर को जोड़ने वाली बरमसिया पुल का तीन पाया जमीन से अलग हो गये हैं और हवा में लटक रहे हैं. इस पुल पर प्रत्येक दिन सैकड़ो गांव के हजारों लोगों का आवागमन होता है. नये पुल बन जाने से आवागमन में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है