13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर वनडे मुकाबले में टीम एफ ने टीम जी को 96 रनों से हराया

याशिता ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

जमुई. स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में चल रहे बिहार सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को वीमेंस जी और एफ टीम के बीच मुकाबला हुआ. मैच से पहले स्व आशुतोष नंदन सिंह की आत्मा की शांति के लिए खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीमेंस एफ की टीम 39.4 ओवर में 265 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी तथा जी टीम के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा. एफ टीम की तरफ से याशिता सिंह ने 80 और खुशबू ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि सलोनी ने भी 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जी टीम की तरफ अपूर्वा, ज्योति, अंकिता व शिल्पी ने 2-2 विकेट झटके. पीछा करने उतरी टीम जी 31.2 ओवरों में 169 रन ही बना पायी और ऑल आउट हो गयी. जी टीम की तरफ से अपूर्वा ने 36, अंजना ने 35 और रूपा ने 23 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में टीम एफ की ज्योति और श्वेता ने 2-2 , याशिता, नूतन ओर सूर्या ने 1-1 विकेट झटके. यशिता के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते टीम एफ ने इस मुकाबले को 96 रनों से जीत लिया. मुकाबले में गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने वाले यशिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुकाबले के दौरान निर्णायक मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार और मोतिहारी के ताहीद हुसैन, जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत रहे. मैच के दौरान बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान,राजेश कुमार, नितेश केशरी, श्रीकांत केशरी, सतेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें