तीज व चौरचांद आज, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर सुहागिनों द्वारा किया जानेवाला तीज एवं चौरचन शुक्रवार को मनाया जायेगा. पर्व को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा तैयारी की जा रही है. पर्व की खरीदारी को लेकर गुरुवार को बाजारों चहल-पहल देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:57 PM

जमुई. पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर सुहागिनों द्वारा किया जानेवाला तीज एवं चौरचन शुक्रवार को मनाया जायेगा. पर्व को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा तैयारी की जा रही है. पर्व की खरीदारी को लेकर गुरुवार को बाजारों चहल-पहल देखी गयी. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाए जाने वाले हरितालिका तीज को लेकर बाजारों में सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजा के समान के साथ लहठी, चुड़ी, मेहंदी सहित अन्य शृंगार के सामान तथा फलों की खरीदारी की गयी. साथ ही कपड़े की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ देखी गयी.

डलिया की हो रही है जमकर खरीदारी

तीज और चौरचन व्रत को लेकर बाजार में पूजा के लिए डलिया की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ देखा गया. शहर के सब्जी मंडी, पोस्ट ऑफिस रोड़, कचहरी चौक सहित अन्य बाजारों में दर्जनों डलिया की दुकान लगाया गया था. पर्व को लेकर डलिया की कीमतें आसमान पर है. पिछले साल 20 रुपये में बिकने वाले साधारण डलिया की कीमत इस बार 45 रुपया एवं डिजाइन वाला डलिया 50 से 70 रुपया हो गया है. पांच रुपये में बिकने वाला मिट्टी का बर्तन 10 रुपया में बिक रहा है. लहठी की कीमतों में भी 25 से 30 फीसदी का इजाफा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version