जमुई. गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गेनाडीह गांव में गुरुवार को डायरिया से पीड़ित किशोरी की मौत हो गयी. मृतक किशोरी की पहचान विनोद मांझी की 12 वर्षीया पुत्री सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सरस्वती मां के साथ रक्षाबंधन पर्व पर महादेव सिमरिया स्थित नानी घर गयी थी. बुधवार की शाम उसे उल्टी और दस्त शुरू हो गया. इलाज के लिये उसे सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां रातभर इलाज के बाद भी जब किशोरी की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सक ने गुरुवार की सुबह उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया गया कि डायरिया से ही किशोरी की मौत हुई है. सरस्वती कुमारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल था. बताते चलें कि इन दिनों जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बढ़ी संख्या में डायरिया से पीड़ित मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसे लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गयी है. लोगों से अपील की गयी है कि बासी खाना बिल्कुल न खाएं. ज्यादा तेल-मसाले वाले खाना खाने से परहेज करें. ताजा भोजन का सेवन करें, पानी को उबालकर ठंडा होने पर ही पिएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है